बिहार के लोगों के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण विकास की खबर सुनने को मिल रही है. राजधानी पटना मेट्रो के अलावा चार और जिलों में मेट्रो परिचालन शुरू होने वाला हैं . जी हाँ दोंस्तों आप एकदम सही सुन रहे है. पटना के अलावा चार और ऐसे जिलों के नाम लिए गए है जहाँ मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. अगर ऐसा हुआ तो पुरे बिहार की रूप रेखा बदल जाएगी.
खबर के अनुसार बिहार पटना के अलावा, अब मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो रेल का परिचालन शुरू होने वाला है. अब आगे इस सभी जिलों में मेट्रो निर्माण को लेकर विजिबिलिटी स्टडी शुरू की जाएगी. उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करके सौंप दिया जायेगा.
सैद्धांतिक सहमति और आगे की प्रक्रिया
हालांकि मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर मेट्रो परिचालन परियोजना को केवल सैद्धांतिक सहमति मिली है. लेकिन यह पहल बिहार के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद अब इन शहरों (मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर) में मेट्रो रेल की विजिबिलिटी देखी जाएगी. विजिबिलिटी स्टडी के बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी.
मेट्रो रेल के लिए बनी DPR में लागत, फायदे और चुनौतियों का विस्तृत रूप से डिस्क्रिप्शन होगा. मेट्रो रेल सेवा के शुरू होने से इन जिलों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. मेट्रो रेल सेवा से इन चार जिलों में न केवल यातायात की समस्या का समाधान होगा. बस और ऑटो पर रोज यातायात के लिए निर्भरता कम होगी.