बिहार का आईटी पार्क: बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. दिखा जाये तो सभी महानगर में ज्यादतर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बिहार के ही होते है. लेकिन बिहार में बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं होने की वजह से सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और आईटी पेशेवरों को दुसरे राज्य जाना पड़ता है. लेकिन अब उन्हें बेंगलुरु, हैदराबाद, या चेन्नई जैसे महानगरों में नौकरी की तलाश में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योकि बिहार के दरभंगा में एक अत्याधुनिक आईटी पार्क की स्थापना कर दी गई है.

जानकारी मिल रही है की बिहार के दरभंगा जिला में एक वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क का निर्माण हो चुका है. इस आईटी पार्क का नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI आईटी पार्क) रखा गया है. बता दें की यह STPI आईटी पार्क लगभग 9.28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह पार्क आधुनिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित है. दरभंगा का यह आईटी पार्क राज्य के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा ताकि उन्हें दुसरे राज्य में भटकना न पड़े.

वर्तमान में दरभंगा आईटी पार्क में दो कंपनी ने अपना ऑफिस शुरू कर दिया है. इस आईटी पार्क में मिथिला स्टैक और अभिकेयर जैसी दो प्रमुख कंपनियों ने अपने संचालन की शुरुआत कर दी है. बताया यह जा रहा है की देश और विदेशों की डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियों ने भी यहाँ अपना ऑफिस खोलने में अपनी रूचि जताई है.

इस आईटी पार्क में निम्नलिखित सुविधा दी गई है:

यह आईटी पार्क दो मंजिला भवन है.
अधिकारियों के लिए केबिन
कॉन्फ्रेंस रूम
गेस्ट रूम
नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर
यूपीएस और पैनल कक्ष
ऊपरी मंजिल पर केबिन
फाइव-जी इंटरनेट सुविधा
24 घंटे खुले रहने की व्यवस्था