बिहार एक्सप्रेसवे: बक्सर से भागलपुर मात्र 4 घंटे में, 12 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

बिहार के विकास को एक नई दिशा देने वाला बिहार का शानदार एक्सप्रेसवे आने वाले समय में राज्य के 12 जिलों के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा. जी हां इस एक्सप्रेसवे का नाम बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे है. यह एक्सप्रेसवे भागलपुर से बक्सर समेत राजधानी पटना का सफ़र भी आसान कर देगा. यह इस एक्सप्रेसवे से बक्सर से पटना और पटना से भागलपुर आना जाना काफी आसान हो जायेगा. ख़बरों की माने तो इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से बक्सर से भागलपुर की यात्रा अब केवल 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी. वर्तमान में भागलपुर जिला से बाई रोड बक्सर जाने में कुल 9 घंटे का समय लग जाता है. इस परियोजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और बेसब्री देखी जा रही है. सभी लोग इस प्रोजेक्ट के रूट को लेकर काफी उत्साहित है.

यह बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे बिहार राज्य के 12 प्रमुख जिलों से होकर गुजरेगा. ये बात तो साफ़ हो गई है की यह एक्सप्रेसवे जहाँ जहाँ से गुजरेगा वहां के लोगो को काफी फायेदा पहुचेगा. उन सभी जिलों में लोगो को दुसरे प्रमुख जिलों और राज्यों से कनेक्टिविटी दुरुस्त हो जाएगी. वैसे तो अभी रूट तय नही हुई है लेकिन संभावित रूट के अनुसार जिन जिलों से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा उनके नाम निचे दिए गए है.
बक्सर
भोजपुर
रोहतास
अरवल
औरंगाबाद
गया
जहानाबाद
नवादा
जमुई
शेखपुरा
बांका
भागलपुर

बिहार में बनने वाले बक्सर और भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं हुआ है. क्योंकि इसके लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) अभी तक तैयार नहीं की गई है. डीपीआर तैयार होने के बाद ही रूट का अंतिम रूप तय किया जाएगा. जानकारी के लिए आपको यह बता दें की यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से भी सीधा जुड़ा होगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद बक्सर से भागलपुर की यात्रा का समय आधे से भी कम हो जाएगा. जहां पहले यह यात्रा 9 घंटे लेती थी वहीं अब यह सफर केवल 4 घंटे में पूरा हो सकेगा.