बिहार और झारखंड के बीच बनेगा नया पुल, वाहनों की रफ्तार होगी तेज
एक समय था जब पटना , शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और गया से झारखण्ड जाना बहुत आसान था. क्योकि इस रूट पर खैरा प्रखंड में दो पुल बने हुए थे. लोगो को काफी सहूलियत होती थी. लेकिन समय के साथ वो पुल ख़राब होता है. समय पर मरम्मत न होने की वजह से वो पुल पूरी तरह से चरमरा कई और इस खैरा प्रखंड वाले नरियाना और मांगोबंदर पुल पर बड़े वाहन का आवागमन बंद कर दिया गया. लगभग यहाँ 5 वर्षो से लोगो को बिहार से झारखण्ड आने जाने में दिक्कत होती रही है. लेकिन अब इन दोनों पुल को फिर से बनाने की अनुमति मिल गई है. बता दें की इस पुल के निर्माण के बाद बिहार के जमुई जिले और झारखंड के बीच अब परिवहन की राहें और भी आसान हो जाएंगी. जमुई से झारखंड के प्रमुख शहरों देवघर, रांची और गिरिडीह को जोड़ने के लिए एक नया पुल बनाया जा रहा है.
जानकारी एक लिए आपको बता दें की यह पुल उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगा जो अब तक खैरा प्रखंड क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुल के कारण करीब 40 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर अपनी यात्रा पूरी कर रहे थे. इस नए ब्रिज के निर्माण से बिहार और झारखंड के बीच यात्रा सुगम होगी. खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर स्थित नरियाना और मांगोबंदर पुल पिछले 5 वर्षों से क्षतिग्रस्त थे. इन पुलों में एक साथ दरारें आ गई थीं जिसके कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लग गई थी. रोजमर्रा की वास्तु को बिहार से झारखण्ड लाने ले जाने में काफी दिक्कत होती थी. सब्जी, दूध, बिल्डिंग मटेरियल इत्यादि के लिए काफी चक्कर लगाना होता था. इस समस्या के चलते न केवल जमुई, बल्कि लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया और पटना जिलों के लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. झारखंड के देवघर, रांची, गिरिडीह और दुमका जाने वाले लोग भी इस बाधा से प्रभावित थे.
नया पुल देगा राहत
लेकिन अब इस समस्या का समाधान निकालते हुए पुल के निर्माण को स्वीकृति दे दी है. नए ब्रिज का निर्माण जमुई से सीधे झारखंड के देवघर और रांची तक यातायात को सुगम बनाने के लिए किया जाएगा.
जिन पुल का निर्माण होगा उनके नाम निचे दिए गए है :
नरियाना पुल: इस ब्रिज के निर्माण में 3 करोड़ 35 लाख रुपए का लागत आएगा.
मांगोबंदर पुल: 2 करोड़ 85 लाख रुपए का लागत आयेगा.