मौज-मस्ती केलिए वाटर पार्क दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में आकर्षण का केंद्र होता है. जब भी आम लोगो को छुट्टी मिलिती है वो वाटर पार्क जा कर आनंद लेते है. लेकिन जब बात पिछड़े इलाके या शहर की होती है तो यहाँ पर इस तरह का सुविधा कम देखने को मिलता है. लेकिन आपको बता दें की बिहार में भी अब वाटर पार्क बनाये जा रहे है.
बिहार में भी अब मेट्रो सिटी के तरह एक बड़ा वाटर पार्क बन रहा है। यह वाटर पार्क मुजफ्फरनगर जिले में बन रहा है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बिहार के समस्तीपुर जिले को जाने वाली नेशनल हाईवे के में शेरपुर के किनारे इसका निर्माण हो रहा है. ऐसा माना जा रही की इस वाटर पार्क का निर्माण मार्च या अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दूँ की मुजफ्फरपुर में बनने वाले इस वाटर पार्क का नाम ‘वॉटर वैली पार्क एंड रिजॉर्ट’ है। ये बिहार का दूसरा सबसे बड़ा है। इसके साथ-साथ रेसॉर्ट की सुविधा भी होगी। राजधानी पटना में भी वाटर पार्क है।
नवनिर्मित वाटर पार्क सभी कस्टमर्स को सुंदर और आरामदायक माहौल प्रदान करेगा. नेशनल हाईवे के पास बनने के वजह से दुरी की यात्रा करने वालों के लिया सुविधापूर्वक ठहरने के सुविधा मिलेगी। यहाँ पर कई तरह के मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी. फ़िलहाल इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. उम्मीद कर रहे है की बिहार का यह वाटर पार्क सभी मनोरंजन प्रेमियों के बीच एक आकर्षण का केंद्र बन जाये.