दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन किया गया है। देश और विदेश के हजारों फाउंडर एंड CEO इस समारोह में हिस्सा लिया है. यह समारोह टेक स्टार्टअप के मुद्दे पर केन्द्रित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित किया और कहा है की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनिकी जगत का भविष्य है.
इसी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले 15 साल के युवा सूर्यांश ने भी भाग लिया। आपको बता दें की सूर्यांश को यंगेस्ट CEO के रूप में पहचाना जाता है। एक-दो नहीं सूर्यांश के पास 56 से अधिक स्टार्टअप कंपनियां हैं।
सभी युवा CEO और फाउंडर को PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा की भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप बाजार है। मोदी ने युवाओं को AI तकनीक से जुड़ने की सलाह दी। सूर्यांश ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली। उन्होंने माता-पिता का योगदान स्वीकार किया।
इस समारोह में स्टार्टअप समुदाय से भारतीय युवा शामिल हुए। सूर्यांश ने 13 साल की उम्र में स्टार्टअप किया। प्रधानमंत्री ने प्रोडक्ट्स और इनोवेशन की प्रदर्शनी देखी। स्टार्टअप को लेकर केंद्र सरकार ने आयोजन किया। 100 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों के सीईओ मौजूद थे। सूर्यांश को प्रधानमंत्री के सामने गर्व महसूस हुआ। उन्हें सफलता में माता-पिता का योगदान महसूस हुआ।