जैसे – जैसे नई समर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, रेलवे स्टेशन और रेल रूट पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ गई. जिसे सँभालने के लिए रेलवे लगातार प्रयत्न कर रही है. बिहार के कई वन्दे भारत समेत कई रेगुलर ट्रेन के समय सारणी और रूट में बदलाव किया गया है. गर्मी के सीजन में अचानक भीड़ बढ़ने से ये बदलाव किये जा रहे है.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर , सहरसा , दरभंगा और भागलपुर से देश के विभिन्न शहर (दिल्ली, जयपुर, मुंबई) के लिए कई सारी समर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. साथ ही बिहार के किशनगंज स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी चल रहा है. यही कारण है की यहाँ पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए रूट में बदलाव जरुरी था. जिसके कारण कई ट्रेन के टाइम टेबल और यात्रा रूट में बदलाव किये गए है. आइये जानते है सभी ट्रेनों के सूचि और नया समय सारणी.
दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 15484
गाड़ी का नाम: दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस
तारीख: 6 मई
नया रूट: आलूबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी से होती हुई जाएगी.
पुराना रूट: ठाकुरगंज और बागडोगरा स्टेशन पर नहीं जाएगी.
राजेंद्र नगर टर्मिनल कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 13248
गाड़ी का नाम: राजेंद्र नगर टर्मिनल कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस
तारीख: 6 मई
नया रूट: आलूबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी इसका नया रूट होगा
पुराना रूट: ठाकुरगंज और बागडोगरा स्टेशन पर नहीं जाएगी.
महानंदा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 15483
गाड़ी का नाम: महानंदा एक्सप्रेस
तारीख: 7 मई
नया रूट: सिलिगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज
पुराना रूट: बागडोगरा और ठाकुरगंज स्टेशन पर
पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 22234
गाड़ी का नाम: पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
तारीख – 5 मई को पटना जंक्शन से
प्रस्थान समय: शाम 15:15 बजे और
तारीख – 8 मई को पटना जंक्शन से
प्रस्थान समय: दोपहर 13:30 बजे