जैसा की आप जानते होंगे की वर्तमान में भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. जिन्होंने भारत देश के पुरे राज्य के शिक्षा व्यवस्था में काफी पहले से काफी बढ़ावा दिया है. वही भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 फ़रवरी 2024 को भारत देश के बिहार राज्य में कुल 13,300 करोड़ रूपए की अधिक लागत से बिहार के विभिन्न शिक्षा और कौशल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.

जिसके अंतर्गत बिहार राज्य के IIM बोधगया सहित कई सारे तोहफे मिले है. इसके आलावा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आइआइटी पटना, ट्रिपल आइटी भागलपुर, सीयूएसबी बोधगया और आइआइएम बोधगया के भवन निर्माण व आवश्यक सुविधाओं का शुरुआत भी कर दिया है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की नरेंद्र मोदी ने IIM बोधगया का उद्घाटन मंगलवार को ऑनलाइन से किया था.

इसके आलावा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पटना के नवनिर्मित भवन और भागलपुर ट्रिपल आईटी के स्थायी भवन का भी उद्घाटन किया. जिसमे बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बिहार विधानसभा के अपने कक्ष से लाइव जुड़े हुए थे. बिहार के इस नए IIM बोधगया परिसर में अच्छी शिक्षा के लिए इसमें अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा भी दी गई हैं. वही इस परिसर में अलग से ज्ञान के लिए इसमें लाइब्रेरी की सुविधाएँ प्रदान की गई है.

बिहार के इन परिसर में खेलने के लिए बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट खेल भी शामिल है. जबकि इस परिसर में एक चिकित्सा केंद्र भी रहेंगे. इसके अलावा आईआईएम बोधगया परिसर में पुलिस कर्मियों, बिहार पुलिस अकादमी व बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (बिपार्ड) जैसे संस्थानों सहित लगभग 2000 प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

वही बिहार में मौजूद इस संस्थान में आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य का समर्थन करते हुए 3000 से अधिक सूक्ष्म उद्यमियों को प्रशिक्षित किया है. जबकि भारत देहस के शिक्षा मंत्रालय के तहत आईआईएम बोधगया परिसर की स्थापना साल 2015 में हुई थी. हालाकिं फिलहाल इस आईआईएम बोधगया परिसर में कुल 30 छात्रों के अपने उद्घाटन बैच से बढ़कर 293 शहरों और 26 राज्यों के 1110 से अधिक छात्रों के नामांकन तक पहुंच गया है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...