धीरे-धीरे बिहार में इलेक्ट्रिक बस के बेड़े में इलेक्ट्रिक बस की संख्या बढती जा रही है. अब खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है की इस जिले के इलेक्ट्रिक बस के बेड़े में 30 और बस जुड़ने वाली है. ये सभी इलेक्ट्रिक बस मुजफ्फरपुर से दुसरे जिलों के लिए लम्बे रूट पर चलेगी. मुजफ्फरपुर डिपो को मिलने वाली इन नई बसों से लंबी दूरी की बस सेवा का होगा विस्तार होने का मौका मिलेगा.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने मुजफ्फरपुर डिपो के लिए 30 नई बसों की मंजूरी दे दी है. इसके माध्यम से मुजफ्फरपुर से दुसरे राज्य जाने वाले के लिए लंबी दूरी की बस सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है. मुजफ्फरपुर से टाटानगर, मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी और मुजफ्फरपुर से वाल्मीकिनगर तक यात्रा के लिए अब ये सभी इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी.

इसके अलावा बिहार के शिवहर, मोतिहारी, साहेबगंज वाली रूट पर पहले से बस की संख्या में इजाफा किया जायेगा. इन सभी बस को खरीदने के लिए 73 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके तहत मुजफ्फरपुर से रक्सौल से वाया मुजफ्फरपुर से गुमला, रक्सौल से सिलीगुड़ी बस की सेवा शुरू की जाएगी.

चलते चलते बता दें की मुजफ्फरपुर बस डिपो में इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने केलिए सारी तैयारी की जा रही है. डिपो को इलेक्ट्रिफिकेशन भी किया जा रहा है. यहाँ से दुसरे जिलों के लिए या फिर लम्बी रूट के लिए अब बसों का परिचालन शुरू होने वाला है. उम्मीद यही की जा रही है की इस 30 बसों की परिचालन जल्दी ही शुरू कर दी जेय्गी.