बिहार से खुलने वाली या फिर बिहार को आने वाली सभी ट्रेन में भीड़ को देखते हुए यात्री को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमेशा कई तरह के उपाय करती रहती है. यही काम अब बिहार के भागलपुर जिलें के कुछ ट्रेन में देखने को मिल रही है. जानकारी मिल रही है की पूर्व रेलवे द्वारा भागलपुर के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.
यात्री की सुविधा के लिए भागलपुर की ट्रेन संख्या 13071 और 13172 जिसका नाम हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस है इसमें कुछ अतिरिक्त डब्बा लगाया गया है. बता दें की इस ट्रेन में AC-3 टियर इकोनामी का 1 डब्बा और AC-2 टियर कोच का 1 बोगी अतिरिक्त लगाया गया है. अब इस ट्रेन में पहले की तुलना में ज्यादा सीट मिलेगी.
एक ट्रेन जो भागलपुर हो कर जाती है जिसकी संख्या – 12349 और 12350 है. यह ट्रेन जिसका नाम गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस है इस ट्रेन में AC-3 टियर के 1 कोच जोडे गए है. यह हमसफर एक्सप्रेस लंबे सफर के लिए जानी जाती है साथ इस इस ट्रेन में हमेशा भीड़ देखने को मिलती है.
ट्रेन संख्या 13415/13416 जो मालदा टाउन और पटना की बीच चलती है. इस मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में 1 AC – 3 और एक स्लीपर क्लास का कोच लगाया गया है. स्लीपर कोच की आवश्यता ज्यादा होती है.