बिहार में यातायात की सुविधा को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है. आए दिन नए-नए परियोजना या फिर नए ब्रिज और हाईवे पारित होते दिखाई देते है. अब जानकारी मिल रही है की बिहार में देश का सबसे लम्बा पुल का निर्माण किया जा रहा है. खबर तो ऐसी ही आ रही है की इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक 60% तक पूरा हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार यह ब्रिज बिहार के सुपौल जिले में कोसी नदी के ऊपर बन रहा है और इसकी कुल लंबाई 10.5 किलोमीटर होगी। पुल का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. ऐसी बात सामने आ रही है की इसको 2024 के अंत तक पूरा भी कर लिया जायेगा.
बिहार के कोसी नदी पर बनने वाले इस पुल के निर्माण में करीब 1119 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत होगी। यह पुल करीब 10.5 लम्बा होगा. जब यह पुल बन जायेगा तो यह पुल देश के सबसे बड़े और लम्बे पुल में शामिल हो जायेगा.
फ़िलहाल के लिए बता दें की ढोला सरिया ब्रिज अभी देश का लम्बा पुल है है. लेकिन जब बिहार के सुपौल जिले का पुल बनकर तैयार होगा तो यह भी देश के लम्बे पुल में शामिल हो जायेगा. बिहार के विकास में सड़क सुधार का महत्वपूर्ण योगदान होगा। यह ब्रिज सड़कों के व्यापक नेटवर्क को मजबूत करेगा। ब्रिज का निर्माण आम लोगों के जीवन में बड़ा सुधार लाएगा।