गर्मियों में छुट्टियों का मतलब टूर करने का होता है. क्योकि बच्चो का स्कूल में छुट्टी हो जाता है. घर के लोग इस अवसर का लाभ छुट्टी मना कर उठाते है. बिहार के लोग कई वर्षों से बंगाल और (नार्थ ईस्ट) दार्जिलिंग की सुंदरता को देखने के लिए वहां जाना चाहते रहे हैं. लेकिन यात्रा का सही तरीका चुनना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. जैसे किस ट्रेन से जाना है , कहाँ उतरना है, फिर कैसे वापस लौटना है. ये सब बात भी बहुत अहमियत रखती है.

रेलवे ने बिहार के लोगो को दार्जलिंग में छुट्टी मनाने का एक शानदार अवसर दे रही है. क्योकि अब बिहार के पूर्णिया और कटिहार जिले से नार्थ ईस्ट तरफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. हालाँकि वर्तमान में पूर्णिया और कटिहार से दार्जिलिंग के लिए डायरेक्ट कोई भी ट्रेन नहीं है. लेकिन यात्री ट्रेन से सिल्लिगुड़ी तक का यात्रा कर सकते है.

सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग का डिस्टेंस मात्र 40 किमी के आसपास है. तो यात्री बिहार से सिलीगुड़ी ट्रेन से जा सकते है. फिर वहां से दार्जिलिंग का यात्रा कर सकते है. आइये जानते है पूर्णिया और कटिहार से सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेन की पूरी डिटेल :

रेलवे स्टेशनगाड़ी का नामगाड़ी का नंबरखुलने का समयपहुंचने का समय
पूर्णियाइंटरसिटी एक्सप्रेस15723सुबह 6:50दिन के 13:30
इंटरसिटी एक्सप्रेस15723दोपहर 10:00शाम 17:30
कटिहारउत्तर पूर्व एक्सप्रेस12506सुबह 4:50सुबह 8:20
सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस15719सुबह 6:05दिन के 10:30
सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस15484सुबह 9:35दिन के 14:50
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस12424सुबह 9:55दिन के 12:35
कटिहार सिलीगुड़ी डेमू पैसेंजर07543शाम 18:20रात 12:10

इस तरह गर्मी छुट्टी मनाने वाले लोगो के लिए बिहार के पूर्णिया और कटिहार जिलों से बंगाल और दार्जिलिंग जाने के लिए ट्रेन एक बेहतर विकल्प हो सकती है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...