बिहार के मुंगेर से मिर्जाचौकी फोरलेन परियोजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अब जल्दी ही ख़त्म होने वाला है. आपको बता दें की पिछले कई महीनो से इस सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ था. कुछ जमीन अधिग्रहण को लेकर समस्या आ रही थी. लेकिन बीते दिन NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने घोषणा की है कि यह फोरलेन अगले वर्ष मई से शुरू हो जाएगी. आपको बता दें की इस हाईवे का निर्माण लगभग 60 प्रतिशत हो गया है. जब यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था तब इस प्रोजेक्ट को दो वर्ष में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है की इस फोरलेन सड़क को बनाने में पूरा 2.5 वर्ष से अधिक लगने वाला है.
जानकारी हो की इस परियोजना को पूरा करने में 5474 करोड़ रुपये की लागत बताई जा रही है. इसे मूल रूप से दो साल में पूरा होना था लेकिन विभिन्न कारणों से काम में देरी हो गई. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का निर्माण धीमी गति से हो रहा है क्योंकि बीच में कई महीनों तक काम रुका रहा था. इस फोरलेन के पूरा होने के बाद भागलपुर , सबौर, गोपालपुर, अगरपुर, जगदीशपुर, घोघा, और आसपास के जिलों के लोगों को भारी जाम से राहत मिलेगी.