कितनी भी ट्रेन चलाई जाए ट्रेन में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसीलिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एक रिपोर्ट में जानकारी मिल रही है की बिहार के मुजफ्फरपुर से मैसूर और बिहार के गया से यशवंतपुर के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. आइये जानते है किस ट्रेन के फेरे में बदलाव किया गया है और किस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाये गए है.
सबसे पहले बात करते है मुजफ्फरपुर – हुबली ट्रेन के बारे में . इस ट्रेन की संख्या 07315/07316 है. इस ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है. यह ट्रेन 7 और 14 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर हुबली जाएगी. आइये जानते है विस्तार से ….
मुजफ्फरपुर से हुबली (गाड़ी संख्या: 07316) अप
तारीखें: 7 जून और 14 जून
मुजफ्फरपुर से प्रस्थान: 13:00 बजे (शुक्रवार)
पाटलिपुत्र आगमन: 14:50 बजे (शुक्रवार)
पुणे आगमन: 18:55 बजे (शनिवार)
हबली आगमन: 07:00 बजे (रविवार)
हबली से मुजफ्फरपुर (गाड़ी संख्या: 07315) डाउन
तारीखें: 4 जून और 11 जून (मंगलवार)
हबली से प्रस्थान: 17:20 बजे (मंगलवार)
पुणे आगमन: 05:15 बजे (बुधवार)
पाटलिपुत्र आगमन: 11:15 बजे (गुरुवार)
मुजफ्फरपुर आगमन: 13:40 बजे (गुरुवार)