बिहार में सरकारी नौकरी पाने वाले के लिए यह महिना और अगला महिना खास होने वाला है. बता दें की बिहार के 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका आ गया है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC (Non-Technical Popular Categories) के अंतर्गत कुल 11000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी गई है. जैसे ही यह खबर आई बिहार के सभी युवाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा जो जी जान से तैयारी में लगे है उनको यह नौकरी में जुरूर अप्लाई करनी चाहिए. आइये जानते इस नौकरी के बारे में:
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2024
आवेदन की शुरुआत 14 सितंबर 2024 से होगी.
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण वाले छात्र : 3445 पद पर भर्ती होगी.
ग्रेजुएट वाले छात्र : आवेदन की शुरुआत: 21 सितंबर 2024 से होगी , 8113 पद पर रेक्रुमेंट होगी.
कुल रिक्त पद: 8113
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र की भर्ती
आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती में विभिन्न पदों के पे स्केल और बेसिक सैलरी
इंटरमीडिएट लेवल पोस्ट:
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, और ट्रेन क्लर्क के लिए पे स्केल 7वें सीपीसी (कंप्लीट पे कमीशन) में 2 है और इनकी बेसिक सैलरी ₹19,900 प्रति माह है.
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए पे स्केल 3 है इसकी बेसिक सैलरी ₹21,700 प्रति माह है.
ग्रेजुएट लेवल पोस्ट:
चीफ कॉमर्शियल कम सुपरवाइजर और स्टेशन मास्टर के लिए पे स्केल 6 के तहत 35,400 प्रति माह सैलरी होगी.
गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए पे स्केल 5 है सैलरी ₹29,200 प्रति महिना होगी.