बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: गेल इंडिया लिमिटेड में 2.40 लाख की सरकारी नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका उपलब्ध हुआ है. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने कुल 275 पदों पर आवेदन मांगे है. नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार गेल इंडिया में भर्ती प्रक्रिया के तहत चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 2.40 लाख रुपये तक का आकर्षक वेतन मिलेगा. इस नौकरी के बारे में पूरी जानकारी निचे दी गई है.
सीनियर इंजीनियर: 98 पद
सीनियर ऑफिसर: 130 पद
ऑफिसर: 33 पद
चीफ मैनेजर: 14 पद

पदों का विवरण:

सीनियर इंजीनियर (नवीकरणीय ऊर्जा, बॉयलर संचालन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, रासायनिक, गेलटेल टीसी/टीएम, सिविल) – ई-2 ग्रेड
सीनियर ऑफिसर (अग्नि एवं सुरक्षा, सीएंडपी, विपणन, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, विधि, चिकित्सा सेवाएं, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) – ई-2 ग्रेड
ऑफिसर (प्रयोगशाला, सुरक्षा, राजभाषा) – ई-1 ग्रेड
चीफ मैनेजर (नवीकरणीय ऊर्जा, अर्थशास्त्र, विधि, चिकित्सा सेवाएं, मानव संसाधन) – ई-5 ग्रेड

इच्छुक उम्मीदवार GAIL की आधिकारिक वेबसाइट (gailonline.com) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
योग्यता: उम्मीदवार के पास संबंधित पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव होना चाहिए.
आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट (प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य)
वेतन (सैलरी):
चीफ मैनेजर (ई5 ग्रेड): ₹90,000 – ₹2,40,000 प्रति माह।
ई1 और ई2 ग्रेड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹50,000 – ₹1,80,000 प्रति माह सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया:

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्किल टेस्ट, और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा
फाइनल चयन विभिन्न परीक्षणों और इंटरव्यू के परिणामों के आधार पर किया जाएगा

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...