Bihar Diesel and Petrol Price Today: बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल और डीजल के प्राइस में कमी आ गई है. अगर आप भी डीजल और पेट्रोल लेने का सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए हो सकती है. आज सुबह तेल कंपनी द्वारा बिहार के कुछ जिलों में डीजल और पेट्रोल के रेट में कमी की गई है. आगे हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे है.
मिली जानकरी के अनुसार बिहार के दरभंगा जिले में पेट्रोल के प्राइस में 61 पैसे की गिरावट आई है. आज सुबह से दरभगा जिला में पेट्रोल 105.38 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. वहीँ कल इसका भाव 105.99 रुपया प्रति लीटर था. कल के मुकाबले आज के प्राइस में 61 पैसे की कमी आई है. इसके अलावा भोजपुर, गया , पूर्वी चंपारण , खगरिया , मधुबनी और लक्खीसराए में भी पेट्रोल के भाव गिरे है.
वहीँ डीजल की बात की जाये तो आज डीजल की रेट में गिरावट आई. दरभंगा में आज डीजल 92.21 प्रति लीटर मिल रहा है. वही कल इसका भाव 92.78 रुपया प्रति लीटर था. जो आज 57 पैसा घटकर सस्ता हो गया है. जिन लोगो को इन दिनों डीजल की खरीद बिक्री करनी है वो काफी सस्ते में डीजल और पेट्रोल खरीद सकते है. औरंगाबाद, बांका , बेगुसराय , भागलपुर, अरवल में डीजल और पेट्रोल दोनों के भाव में हल्की बढ़ोतरी हुई है.
बक्सर में डीजल का भाव 26 पैसा महंगा हो गया है. कैमूर में 25 पैसा, कटिहार म 28 पैसा, मधेपुरा में 22 पैसा डीजल का भाव महंगा हो गया है. वहीँ पश्चिम चंपारण में 32 पैसा महंगा हो गया है. पेट्रोल में औरंगाबाद में 35 पैसा, बांका में 31 पैसा, बक्सर में 28 पैसा और पटना में 28 पैसा पेट्रोल महंगा हो गया है.