बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच मौसम बदलने की जानकारी मिल रही है. राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र से जानकारी मिल रही है की बिहार के लगभग 10 जिलों में मौसम बदलने वाला है. रात को अचानक करवट लेगा मौसम. लेकिन वर्तमान में तो बिहार के अधिकांश हिस्सों में उमस वाली गर्मी हो रही है. तापमान बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन हवा में नमी कारण 50 डिग्री जैसा महसूस हो रहा है.
पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बिहार के अररिया, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया , कटिहार और सीतामढ़ी में रात को अचानक मौसम करवट लेगा. तेज हवा के साथ बिजली चमकेगी. धुल भरी आंधी और तेज बारिश शुरू होगी. इन सभी जगह पर अभी 20 किमी की रफ़्तार से पुरवा हवा चल रही है. जिसके कारण चिलचिलाती गर्मी से राहत है. हालाँकि किशनगंज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा.
बिहार में मानसून भी बड़ी तेजी से बिहार के तरफ बढ़ रहा है. बता दें की इस वर्ष केरल में मानसून 30 जून को दस्तक दिया था. अब वहां से पुरे देश में फ़ैल रही है. 15 जून के आसपास बिहार में मानसून के आगमन की सम्भावना है.
राजधानी पटना में भी भीषण उमस वाली गर्मी हो रही है. आज का पटना का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. 10 से 15 किमी की रफ़्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा हवा में 78% नमी के कारण जबरदस्त उमस रहेगी. पटना के आसमान में बादलों का आना और जाना लगा रहेगा. अगले 48 घंटे में पटना में बारिश की कोई सम्भावना नहीं है.