बिहार में मौसम बिगड़ने वाला है. अचानक उठेगी तेज हवा और शुरू हो जाएगी बारिश. यह हम इसलिए कह रहे है की उधर बंगाल की खाड़ी में एक बड़ा चक्रवाती तूफान उठ गया है. अब वो तूफान धीरे धीरे बिहार के तरफ बढ़ रहा है. इसलिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के 7 जिलों में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम रिपोर्ट में कहा गया है की बिहार के पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में बारिश होगी और तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलो में साइक्लोन का प्रभाव देखने को मिलेगा. यही कारण है की बिहार के कुछ जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. रिपोर्ट में कहा गया है की बिहार के नवादा और जमुई जिला में सबसे ज्यादा बारिश की आशंका है. इसके अलावा बांका, शेखपुरा, और लखीसराय जिलों में विशेष रूप से आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकता है.
बिहार के इन जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में इस दौरान हवाओं की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. वर्तमान में तो सब कुछ शांत लग रहा है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह शांति तूफान से पहले की है. क्योकि बंगाल की खाड़ी वाला तूफान अब धीरे धीरे बिहार के तरफ बढ़ रहा है. जिससे इन इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों के साथ-साथ बिहार के भी इन जिलों में साइक्लोन का असर अधिक दिखाई देगा. साथ ही बिहार के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी.
IMD के अनुसार इन इलाकों में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहने का अनुमान है. इसके अलावा 88% आर्द्रता के साथ मौसम काफी उमस भरा होगा. आने वाले एक से दो दिनों में लोगों को भारी बारिश के साथ-साथ गर्मी और आर्द्रता का सामना करना पड़ सकता है. IMD ने लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.