बिहार को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. राजगीर में 200 करोड़ से फिल्म सिटी का निर्माण
बिहार अब चहुमुखी विकास के बाद अब मनोरंजन की दुनिया में भी पैर पसारने का निर्णय ले रही है. जी हाँ दोस्तों बिहार को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जानकारी हो की सूबे में फिल्म उद्योग साथ ही मनोरंजन से जुडी उद्यम के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है. यह फिल्म सिटी राजगीर में बनेगी. वर्तमान के इस विषय पर चर्चा शुरू हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा है जल्दी ही अब इस दिशा में कवायद शुरू कर दी जाएगी.
बिहार के राजगीर में बनेगी फिल्म सिटी
लोगों का ऐसा आकलन था की पटना में फिल्म सिटी बनाया जायेगा लेकिन यहाँ बात कुछ और नजर आ रही है. आपको बता दें की राजगीर को फिल्म सिटी के लिए चुना गया है. शायद यह इसलिए है की राजगीर पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है . इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगने का निर्णय लिया गया है. सहायता राशी मिलने के बाद इसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. आपको बता दें की देश के अभी निम्नलिखित जगह पर फिल्म सिटी है.
मुंबई फिल्म सिटी (Mumbai Film City)
रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City)
नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City)
कोच्चि फिल्म सिटी (Kochi Film City)
चांदिवली स्टूडियो (Chandivali Studio)
अगर हम बिहार के राजगीर में फिल्म सिटी के निर्माण की बात करे तो फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. इस राशि से विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. यहाँ पर फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे कि शूटिंग स्टूडियो, एडिटिंग रूम, साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो, और पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं. बिहार के सभी लोग फिल्म सिटी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. संबंधित अधिकारियों ने इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया . उम्मीद है कि जल्दी ही इसका काम चालू हो जाएगा.