बिहार में विकास की रफ्तार मिलने वाली है. इस नई दिशा में केंद्र ने राज्य को कुल 3700 करोड़ रुपये का बड़ा तोहफा देने जा रही है. इस योजना के तहत बिहार के कोने-कोने में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी हो रही है. राज्य को केंद्र सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस सौगात के तहत बिहार में आने वाले दिनों में 6 फोरलेन सड़कों शिलान्यास किया जायेगा. इस परियोजना का उद्देश्य बिहार को बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करना है. फोरलेन सड़कों के निर्माण से बिहार के गांव, शहर और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिलेगी.
जानकारी मिल रही है की इस न्यू योजना के तहत 3700 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा. सभी सडकों का लिस्ट निचे दिए गए है.
बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 20)
बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग
लंबाई: 5 किलोमीटर (हसनपुर से बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क)
नालंदा जिले में देवी सराय और बड़ी मठ में पुलिया निर्माण
सड़क : देवी सराय व बड़ी मठ क्षेत्र में सड़क कार्य
7 किलोमीटर (तीन स्थानों पर पुलिया का निर्माण)
एनएच 20 बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग से हल्दिया तक फोरलेन सड़क
सड़क का नाम: बख्तियारपुर-रजौली से हल्दिया तक
7 किलोमीटर लम्बा है
वारसलीगंज-नवादा रेलखंड पर आरोबी सड़क
सड़क : वारसलीगंज-नवादा रेलखंड
1.1 किलोमीटर इस सड़क की लम्बाई है
चाकंद से गया शहर को बाइपास कर दोमुहान फोरलेन सड़क चौड़ीकरण
सड़क : चाकंद से गया शहर को बाइपास करने वाली सड़क
लंबाई: 19 किलोमीटर (फोरलेन सड़क चौड़ीकरण)
गोल बगीचा, जहानाबाद शहर फोरलेन सड़क चौड़ीकरण
सड़क का नाम: गोल बगीचा, जहानाबाद शहर
लंबाई: 7.5 किलोमीटर (फोरलेन सड़क चौड़ीकरण)