भारतीय रेलवे ने बिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. राज्य को 9 नई स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है. ये सभी ट्रेन पटना, दानापुर और बरौनी से होते हुए अहमदाबाद , वलसाड , नाहरलगुन जाएगी. इन ट्रेनों का संचालन यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
सभी नियमित ट्रेन में अचानक से फिर से भीड़ बढ़ गई है. नियमित ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए और आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके इस लिए ये सभी ट्रेन का परिचालन किया गया है. इसमें से कुछ ट्रेनों की लिस्ट निचे दिए गए है.
दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल
ट्रेन नंबर: 09418
परिचालन तिथि: 01 अक्टूबर तक
दिन: प्रत्येक मंगलवार
दानापुर-वलसाड स्पेशल (09026)
डेट: 01 अक्टूबर तक
दिन: प्रत्येक मंगलवार
साबरमती-पटना स्पेशल (गाड़ी संख्या:09405)
तारीख: 24 सितंबर तक
दिन: प्रत्येक मंगलवार
डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल ट्रेन
डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल (09343)
परिचालन : 26 सितंबर तक
दिन: प्रत्येक गुरुवार
पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल (ट्रेन नंबर: 09344)
कब तक: 27 सितंबर तक
दिन: प्रत्येक शुक्रवार
गाड़ी का नाम: उधना-पटना स्पेशल (गाड़ी का नंबर: 09045)
अवधि: 27 सितंबर तक
दिन: प्रत्येक शुक्रवार