बिहार में घनघोर बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज हवा चलेगी
बिहार में आने वाले 24 से 48 घंटों में मौसम के जबरदस्त रूप लेने की संभावना है. उधर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान उठ गया है. उन इलाकों में भारी शुरू हो चुकी है. उस राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है. बिहार में भी अब मौसम बिगड़ने वाला है. तूफान का असर पुरे बिहार पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 25 जिलों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है. बिहार का सबसे ज्यादा संवेदनशील जगह जमुई जिला है. इस दौरान जमुई में सर्वाधिक बारिश की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान ने बिहार के मौसम को प्रभावित किया है. आज सुबह से तेज हवा के साथ बादलों का आना और जाना शुरू हो चूका है. जिसके चलते भारी बारिश और तेज हवाओं का आशंका जताया जा रहा है. अगले 24 से 48 घंटों में तूफान के प्रभाव से हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा तक बढ़ सकती है. पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक बारिश की तीव्रता बनी रह सकती है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वर्तमान में राज्य का औसत आर्द्रता स्तर 90% है.
मौसम विभाग ने अपने रिपोर्ट में कहा है की बिहार के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जहाँ जहाँ बारिश होगी उनमे जमुई, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नवादा, पटना, नालंदा, गया, और जहानाबाद प्रमुख रूप से शामिल हैं.