बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल: करगहर विधानसभा क्षेत्र में 42 सड़कों का निर्माण होगा

बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. आज भी जानकारी मिली है की करगहर क्षेत्र में कुल 42 मुख्य सड़कों के निर्माण की योजना को स्वीकृति मिली है. इन सभी सड़कों को नई पद्धति से बनाया जायेगा. आपको बता दें की इन 42 सडकों में से 23 सड़कों को प्रशासनिक मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया के लिए भेजा गया है. यह परियोजना क्षेत्र में सड़क सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है. बिहार के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस योजना के अंतर्गत 11 किलोमीटर लंबे खुर्माबाद-चिलबिली मार्ग और 10.5 किलोमीटर लंबे उसरांव-बडहरी मार्ग का निर्माण किया जाएगा. सभी सड़कों को नई और उन्नत तकनीक से बनाया जाएगा. नई टेक्नोलॉजी में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा. फुल डेप्थ रिक्लेमेशन एक रिसाइक्लिंग तकनीक है. इस तरह से बनने वाली सभी सड़क टिकाऊ होती है. लंबे समय तक चलने लायक बनाया जाता है. इसके साथ ही पुल-पुलियों का भी निर्माण किया जाएगा.

जिन सड़क का निर्माण किया जायेगा उनके नाम निचे दिए गए है:
करगहर फुली पथ (14.5 किलोमीटर)
करगहर-बडहरी धर्मपुरा पथ (19.5 किलोमीटर)
बरांव-जहानाबाद पथ (27 किलोमीटर)
उसरांव-बडहरी पथ (10.5 किलोमीटर)
बलथरी-कपसिया हटना पटना पथ (13.5 किलोमीटर)
एनएच 30 से सरेया-फुली होते हुए नुआव पथ (12 किलोमीटर)
करगहर राजवाहा से एनएच 30 होकर कुछिला होते हुए विक्रमपुर पथ (6 किलोमीटर)
खुर्माबाद-चिलबिली पथ (11 किलोमीटर)
हेलहा-बठोरी पथ (1.35 किलोमीटर)
शाहपुर-जगदीशपुर सड़क (11 किलोमीटर, नई एफडीआर तकनीक से)

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...