बिहार में इस साल का मानसून जाते-जाते भी अपना खेल दिखाने को तैयार है. जब मानसून का वक्त चल रहा था तब तो बारिश नहीं हुई लेकिन अब बिहार में मानसून की विदाई का वक्त आ गया है. मौसम विभाग का कहना है की बिहार में मौसम कभी भी करवट ले सकता है. हालाँकि अभी अक्टूबर का महिना आधा ही ख़त्म हुआ है अभी भी दिन के वक्त उमस वाली गर्मी होती है. जानकारी के अनुसार बिहार के लगभग 8 जिलों में तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वैसे तो बिहार के कई जिलों में यह बदलाव गुलाबी ठंड के आगमन के साथ शुरू होगा. आज के दिन समस्तीपुर के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली है.
IMD मौसम विभाग का कहना है की मानसून की विदाई से पहले कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जिन 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार में मानसून अब अपने अंतिम चरण में है और कुछ ही दिनों में इसकी विदाई हो सकती है. इसके बाद सूबे में गुलाबी ठंड वाला मौसम दस्तक देगा. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. वर्तमान में बिहार में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
छिटपुट बारिश के कारण बिहार में नमी का स्तर 79% तक पहुंच चुका है. इससे दिन के समय उमस भरी गर्मी का अहसास हो सकता है लेकिन अगर रात की बात करे तो रात के समय तापमान में गिरावट आने से थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है.