वर्तमान में बिहार में प्रचंड गर्मी है. इतनी गर्मी है की सुबह 6 बजे पसीना टपकते रहता है. बिहार के सभी जिलों में चिलचिलाती धुप के साथ उमस भी बढती जा रही है. बीते 48 घंटे बिहार का अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है. बिहार का बक्सर जिला सूबे का सबसे गर्म जिला रहा. बीते दिन बक्सर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो इस राज्य का सबसे ज्यादा है.
इस बढ़ते तापमान के बीच सूबे वासियों के लिए एक खुशखबरी भी है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्वी और उत्तरी जिलों में रेमल तूफान का असर देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी से उठा यह चक्रवती तूफान अब अपना प्रचंड रूप ले चूका है. अब यह रेमल तूफान धीरे-धीरे बिहार में प्रवेश कर रहा है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी दे डाली है. रिपोर्ट के अनुसार सूबे के कुछ जिलों में 102 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती है.
रेमल तूफान का असर सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया , कटिहार, किशनगंज , सीतामढ़ी , मुंगेर जिलों में देखने को मिल सकता है. इन सभी जिलों में रेमल तूफान के असर से भारी बारिश के साथ 102 किमी की रफ़्तार से आंधी और तूफान चल सकती है. आगामी 48 घंटे में इस तूफान के आने की प्रवल सम्भावना है. तेज हवा के कारण इन इलाकों के अधिकतम तापमान में गिरवट देखने को मिल सकती है. यहाँ का तापमान सामान्य से 7 से 8 डिग्री तक निचे जा सकता है.
दूसरी तरफ पश्चिमी बिहार के सिवान, बक्सर, आरा, पटना, गया, छपरा, औरंगाबाद, सासाराम में इस रेमल तूफान का मिला जुला असर देखने को मिल सकता है. लेकिन यहाँ सम्भावना यह भी है की रेमल तूफान का असर यहाँ न के बराबर ही हो. लेकिन पडोसी जिलों में बारिश के वजह से यहाँ भी तापमान में कमी देखने को मिल सकती है.