Monsoon Rain in Bihar
Monsoon Rain in Bihar

बिहार में आखिरकार भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. बिहार के ज्यादातर जिलों में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. इस बारिश के कारण अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ गई है. आज से 5 दिन पहले बिहार में भीषण गर्मी थी. सभी जिलों में उष्ण लहर के येलो अलर्ट जारी कर दिए गए है. लेकिन बिहार में एक बार फिर से प्री मानसून की बारिश सक्रीय हो गई है. पूर्वी बिहार में लगातार 50 किमी प्रति घंटे के रफ़्तार से हवा चल रही है. साथ में कई स्थान पर भारी बारिश हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अगले 4 से 7 दिनों तक समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर की अधिकांश इलाकों में भारी बारिश के आसार है. पिछले 48 घंटे में इन सभी जिलों में मध्यम और हल्की बारिश हुई है. यहाँ का तापमान सामान्य से 5 डिग्री निचे आ गया है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा.

हो रही बारिश के कारण पटना, हाजीपुर, छपरा, सिवान, कैमूर, सासाराम, जहानाबाद , बक्सर और आरा में नमी का स्टार 70% से ऊपर चला गया है. इसके अलावा 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चल रही है. इन सभी जगह पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास ही है. कुल मिला कर कहा जाये तो अभी कुछ दिनों तक गर्मी से पूरी तरह राहत मिल रही है.

बता दें की मौसम रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 17 जून के आसपास मानसून आने वाला है. इस बार मानसून समय से पहले प्रवेश करेगा. बिहार में पूर्णिया और किशनगंज जिलें में सबसे पहले मानसून दस्तक देगा. फिर वहां से पुरे बिहार में मानसून मुसलाधार बारिश शुरू होगी. IMD का कहना है की इस वर्ष मानसून की बारिश 106 प्रतिशत होगी.

आइये जानते है बिहार के कुछ प्रमुख जिलों के तापमान और नमी और बारिश की सम्भावना के बारे में :

शहरतापमान अधिकतम (डिग्री)नमी (%)बारिश की सम्भावना (%)
पटना 37 70%97%
भागलपुर356382
मुजफ्फरपुर377074
गया355650
समस्तीपुर386775

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...