Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

Bihar Weather Update: आसमान में बादल का आना जाना जारी है. पछुवा हवाए तेज चल रही है. अभी हवा में नमी बनी हुई है. नमी के कारण भी लू नहीं चला है. लेकिन मौसम विभाग ने बिहार के मौसम के बारे में एक अहम सूचना जारी की गई है.

आज की ताजा ख़बरों के अनुसार, बिहार में तेज पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ गई है और इसका असर लोगों के जीवन पर होने वाला है। यह हवा कुछ स्थानों पर अभी 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। साथ ही बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी अप्रैल के महीने में पूरे भारत में बादलों का गरजना, बिजली चमकना, आंधी-तूफान की घटना और वर्षा होने की संभावना रहती है। इस दौरान गर्मी का प्रकोप अप्रैल से लेकर जून तक बहुत अधिक रहता है।

आइये जानते है बिहार के मौसम को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • शुष्क पछुआ हवा से पारा लगातार 40°C के आस-पास रिकॉर्ड किया गया है.
  • बक्सर में तापमान 40.6°C तक पहुंच गया है।
  • न्यूनतम तापमान किशनगंज और वाल्मीकीनगर में 15.6°C है।
  • आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान की संभावना 38°C से 40°C है.
  • न्यूनतम तापमान 22°C से 24°C के बीच रहेगा.

अप्रैल और मई महीने में लू की आशंका बनी हुई है. अगर तापमान 42 डिग्री पर पहुचता है तो हीट वेब चल सकते है. सभी बिहार निवासियों से अनुरोध है कि वे मौसम के तेज बदलाव के लिए सतर्क रहें और संभावित बारिश और तेज पछुआ हवा के प्रकोप से बचे।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...