बिहार से प्रयागराज के लिए अब भीड़ बढ़ने वाली है. क्योकि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर ट्रेन से प्रयागराज के लिए काफी यात्री यात्रा करने वाले है. इसी को देखते हुए रेलवा ने महाकुंभ 2025 के अवसर पर बिहार से प्रयागराज के लिए 8 जोड़ी विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन बिहार के प्रमुख शहरों जैसे पटना और सहरसा से किया जाएगा. महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना से चार जोड़ी और सहरसा से अन्य जोड़ी ट्रेनों का संचालन तय किया है. आइये जानते है सभी ट्रेन के बारे में :

गाड़ी सं. 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल
वापसी तिथि: 20 फरवरी, 2025
प्रस्थान समय: 11:20 बजे
रूट और स्टेशन:
टूण्डला से 11:20 बजे प्रस्थान
प्रयागराज: 19:00 बजे
डीडीयू: अगले दिन 00:10 बजे
पाटलिपुत्र: 03:55 बजे
मुजफ्फरपुर: 07:00 बजे
अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए
रक्सौल: 11:00 बजे

गाड़ी सं. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल
प्रस्थान तिथि: 18 जनवरी
प्रस्थान समय: 09:00 बजे
रूट और स्टेशन:
सहरसा से 09:00 बजे प्रस्थान
पटना: 14:45 बजे
डीडीयू: 19:40 बजे
प्रयागराज: 23:10 बजे
अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए
टूण्डला: अगले दिन 06:30 बजे
गाड़ी सं. 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल
वापसी तिथि: 19 जनवरी, 2025
प्रस्थान समय: 11:20 बजे
रूट और स्टेशन:
टूण्डला से 11:20 बजे प्रस्थान
प्रयागराज: 19:00 बजे
डीडीयू: अगले दिन 00:10 बजे
पटना: 03:50 बजे
अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए
सहरसा: 10:00 बजे

सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी सं. 05563 सहरसा-भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल
प्रस्थान तिथि: 08 फरवरी
प्रस्थान समय: 06:10 बजे
रूट और स्टेशन:
सहरसा से 06:10 बजे प्रस्थान
पटना: 11:20 बजे
डीडीयू: 15:10 बजे
प्रयागराज: 18:30 बजे
अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए
भिण्ड: अगले दिन 01:05 बजे
गाड़ी सं. 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल
वापसी तिथि: 09 फरवरी
प्रस्थान समय: 03:30 बजे
रूट और स्टेशन:
भिण्ड से 03:30 बजे प्रस्थान
प्रयागराज: 11:00 बजे
डीडीयू: 13:40 बजे
पटना जं.: 17:25 बजे
अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए
सहरसा: 23:30 बजे

सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (फरवरी)
गाड़ी सं. 05561 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल

प्रस्थान तिथि: 22 एवं 27 फरवरी
प्रस्थान समय: 09:00 बजे
रूट और स्टेशन:
सहरसा से 09:00 बजे प्रस्थान
पटना: 14:45 बजे
डीडीयू: 19:40 बजे
प्रयागराज: 23:10 बजे
अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए
टूण्डला: अगले दिन 06:30 बजे
गाड़ी सं. 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल
वापसी तिथि: 23 एवं 28 फरवरी
प्रस्थान समय: 16:20 बजे
रूट और स्टेशन:
टूण्डला से 16:20 बजे प्रस्थान
प्रयागराज: अगले दिन 01:00 बजे
डीडीयू: 05:20 बजे
पटना जं.: 08:55 बजे
अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए
सहरसा: 15:00 बजे