बिहार में यात्रियों के लिए त्योहारों के इस विशेष मौके पर रेलवे ने एक नई ट्रेन सेवा शुरू की है. बिहार के कुछ प्रमुख जिलें जैसे दानापुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र और वैशाली के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत की गई है. जैसा की आपको पता है की बिहार में अब त्यौहार का सीजन शुरू होने वाला है. अभी दुर्गा पूजा फिर इसके बाद दिवाली फिर बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा होने वाला है. ऐसे में लोग की यात्रा करने की संख्या बढ़ जाती है. ट्रेन में अभी से ही भीड़ बढ़ने लगी है. इसी को देखते हुए रेलवे ने बिहार में अब मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह मेमू ट्रेन त्योहारों के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी. इस ट्रेन सेवा से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो दानापुर से वैशाली और वैशाली से दानापुर के बीच यात्रा करते हैं.
दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रूट और टाइम टेबल:
गाड़ी संख्या: 03306
दिनांक: 07 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक (प्रतिदिन)
समय:
10:15 बजे – दानापुर
10:30 बजे – पाटलिपुत्र
10:46 बजे – दीघाब्रिज हॉल्ट
11:00 बजे – भरपुरा पहलेजा घाट
11:12 बजे – सोनपुर
11:25 बजे – हाजीपुर
11:40 बजे – घोसवर
11:52 बजे – हरौली फतेहपुर
12:04 बजे – घटारो हॉल्ट
12:12 बजे – लालगंज
13:00 बजे – वैशाली
वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 03305
दिनांक: 07 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक (प्रतिदिन)
13:15 बजे – वैशाली
13:32 बजे – लालगंज
13:40 बजे – घटारो हॉल्ट
13:52 बजे – हरौली फतेहपुर
14:04 बजे – घोसवर
14:15 बजे – हाजीपुर
14:30 बजे – सोनपुर
15:15 बजे – भरपुरा पहलेजा घाट
15:27 बजे – दीघाब्रिज हॉल्ट
15:50 बजे – पाटलिपुत्र
16:40 बजे – दानापुर