बिहार से दुसरे प्रदेश जाने वाली ट्रेन में आजकल काफी भीड़ चल रही है. पिछले कुछ महीनों से ट्रेन के जनरल डब्बे में ट्रेन खुलते ही जमघट लग जाता है. ऐसे में अगर विद्यार्थियों की परीक्षा का समय आ जाये तो वो भीड़ अचानक से 4 गुना से 5 गुना हो जाता है. बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए ट्रेन से यात्रा करते है. मालूम हो की बिहार ITI की परीक्षा के दिन भी ट्रेन में भारी भीड़ होने वाली है.
इसी को मद्देनजर रेलवे ने बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए बिहार में कई शहरों से राजधानी पटना आने-जाने के लिए कई तरह की स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. इस विशेष ट्रेन का परिचालन 8 जून को किया जायेगा. ये सभी विशेष ट्रेन से विद्यार्थी बिहार के विभिन्न कोने से पटना की यात्रा आराम से कर सकते है.
मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नाम: मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल अप
ट्रेन नंबर: 05297
समय सारणी: 08 जून को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 18.30 बजे छपरा पहुंचेगी.
यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते चलेगी
ट्रेन नाम: छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल डाउन
ट्रेन नंबर: 05298
समय सारणी: 08 जून को छपरा से 20.00 बजे खुलकर सेम डे में 22.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नाम: रांची-पटना परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नंबर: 08639
समय सारणी: 08 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
ट्रेन नाम: पटना-रांची परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नंबर: 08640
समय सारणी: 09 जून को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी.
यह दोनों जोड़ी ट्रेन बोकारो, गोमो, गया के रास्ते चलाई जायेगी ताकि वहां से भी विद्यार्थी पटना समय पर पहुच सके.
पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन , यह ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी, मानसी के रास्ते परिचालित होगी
ट्रेन नाम: पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नंबर: 03288
ट्रेन नाम: कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नंबर: 03287