बिहार में कही बारिश तो कही हीट वेव. जी हाँ दोस्तों बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की सम्भावना है तो कुछ जिलों में तेज धुप और गर्म हवा के चलते हीट वेब अर्थार्त लू चलने वाली है. मौसम के जानकारों के अनुसार बिहार के जिरादेई जिलें की तापमान सबसे ज्यादा थी. जिरादेई का तापमान 41 डिग्री के ऊपर चला गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 12 और 14 अप्रैल को दक्षिण बिहार के कुछ जिलों जैसे भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, और गया में बारिश की संभावना है. अनुमान जताया गया है बारिश रात के वक्त हो सकती है. जबकि अन्य जगहों में लू की तीव्रता में वृद्धि होती जा रही है.
12 अप्रैल के बाद जिन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है उनके नाम कुछ इस प्रकार है भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और अरवल शामिल हैं। इन जिलों के अलावा शेष जिलों में मौसम सामान्य रह सकता है.
बिहार के सीतामढ़ी जिले का तापमान सबसे कम रहा. सीतामढ़ी में सबसे कम 18.8°C टेम्परेचर नोट किया गया है. जीन जिलों में हीट वेब की स्थिति उत्पन्न हो रही है उनमे सीवान, सारण, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और बांका का नाम सबसे ऊपर आ रहा है.
मौसम विज्ञानिक ने यह कहा है की राज्य में 2°C से 4°C तक तापमान में वृद्धि हो सकती है. धूप से बचाव पानी की पर्याप्त मात्रा में सेवन करना है. साथ ही राज्य वासियों को ठंडे पानी का इस्तेमाल इस समय में महत्वपूर्ण है।