हाल ही में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. जब से कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर फैसला हुआ है तब से लगातार सोना और चांदी के भाव गिर रहे थे. आपको बता दें की बीते 6, 7 और 8 अगस्त 2024 को सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. उन दिनों चांदी में कुल 4,200 रुपया प्रति किलो की गिरावट आई थी. वहीँ सोना भी पूरी तरह से फीकी पड़ चूँकि थी. सोना भी लगभग 1500 रुपया प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट की गिरावट आई थी.
ऐसा माना जा रहा है की सोना और चांदी में आई इस मंदी को कई विशेषज्ञ एक सुनहरा अवसर मान रहे है, जिससे निवेशकों को फायदा हो सकता है. उनका मानना है की अभी सोना और चांदी में निवेश का सबसे बेहतर वक्त चल रहा है. आगे आने वाले कुछ महीनो में सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 80,000 को पार कर सकता है. साथ ही चांदी का रेट एक लाख रुपया प्रति किलो को भी पार कर सकता है.
आपको बता दें की आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹70,460 प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी की दर ₹83,100 प्रति किलो चल रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये कीमतें स्थिर बनी हुई है. चांदी की कीमतों में 6 अगस्त को ₹82,500 प्रति किलो थी उसके बाद ₹3,200 की भारी गिरावट के साथ 7 अगस्त को ₹79,300 प्रति किलो पर आ गई थी. 8 अगस्त को भी चांदी की कीमतों में ₹500 की कमी आई और यह ₹81,500 प्रति किलो पर पहुंच गई.
24 कैरेट सोना की बात करे तो प्रति 10 ग्राम सोना 6 अगस्त को 69860 थी, फिर अगले ही दिन 7 को ₹870 की कमी के साथ 6,8990 प्रति 10 ग्राम पर आ गई.