बिहार के लोगों को अब उमस वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है. सावन का महिना बारिश का महिना होता है. पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय संरचना की खबर मिल रही है. हालाँकि जुलाई में बिहार में अनुमान के मुताबिक बारिश नहीं हुई है. इस मानसून अब तक 25 फीसदी कम वर्षा हुई है. इस वर्ष अब तक मात्र 302.5 मिमी ही बारिश हुई है. हालांकि सावन का स्वागत अब जोरदार बारिश से होने वाला है.
बता दें की पटना समेत वैशाली, किशनगंज, सुपौल, अररिया, दरभंगा, समस्तीपुर और कई अन्य जिलों में काले मेघ के गरज के साथ ठनका और लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अब उमस वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है. मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है और इस बार बारिश अच्छी होगी. IMD से मिली रिपोर्ट के अनुसार ट्रफ लाइन के अपने अनुमानित जगह से खिसक जाने के कारण बिहार में अब तक कम बारिश हुई है. यही कारण है की इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 25 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई है.
अगर हम राजधानी पटना की बात करे तो पटना में भीषण उमस वाली गर्मी हो रही है. घर से बाहर निकलते ही सर से पसीना निकलने लगता है. लेकिन अब इस उमस वाली गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार यहाँ का तापमान अधिकतम और न्यूनतम 34°-29° डिग्री सेल्सियस क्रमशः रहेगा. यहां की आद्रता 89% रहेगी. और हवा की गति 18 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलेगी.
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में बारिश की मात्रा बढ़ेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. सावन का यह मौसम बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है.