दोस्तों भारत हमेशा से विविधताओं का देश रहा है. और यहां के लोग अपने आविष्कार के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही एक आविष्कारक हैं मधुबनी के शंकर कुमार झा. बता दे कि शंकर जब भी घर आने का सोचते थे. तो फ्लाइट टिकट की कीमतें सुन उनके होश उड़ जाते थे. किन्तु इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक समाधान खोजने की ठानी. आइये जानते है इनकी समाधान के बारे में…
जानकारी के मुताबिक एक दिन फ्लाइट में यात्रा के दौरान शंकर के मन में विचार आया कि फ्लाइट टिकट की कीमतों को कैसे कम किया जा सकता है. और उचित समय पर टिकट कैसे हासिल की जा सकती है. इस विचार को करने के लिए शंकर ने कुछ लोगों की टीम बनाई और इस पर काम करना शुरू कर दिया.
दरअसल कुछ समय पहले शंकर www.sankalpyatra.com के नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया. इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए यूजर को एक पासकोड डालना पड़ता है. जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड कंपनी द्वारा जनरेट किया जाता है. इसके बाद यूजर अपने गंतव्य की फ्लाइट सर्च कर सकते हैं और बेस फेयर को देख सकते हैं. जो किसी भी अन्य साइट से सस्ता होता है. पेमेंट करने के बाद यूजर को टिकट मिल जाती है.
शंकर के हिसाब से उनकी वेबसाइट www.sankalpyatra.com के माध्यम से आप दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट टिकट जिसकी कीमत 10,000 रुपये की होती है. उसे आप केवल 5,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. इसी तरह दिल्ली से बंगलौर की 12,000 रुपये की टिकट को 6,000 रुपये में बुक सकते हैं. खास बात यह है कि यदि आपकी किस्मत अच्छी रही तो 50 प्रतिशत के बजाय 80 प्रतिशत तक की छूट भी मिल सकती है.