बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए ट्रेन समय सारणी को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जाने वाली सप्त क्रांति सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रेगुलर रूट से डाइवर्ट करके चलाया जायेगा. इसीलिए जिस किसी यात्री को इस ट्रेन में सफ़र करना है वो एक बार नया समय सारणी और रूट जरुर चेक कर लें.
बता दें की बिहार के नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुमारबाग और चनपटिया में रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिसके कारण इस रेल खंड से गुजरने वाली लगभग 9 ट्रेन के रूट में बदलाव कर दिया गया है . साथ की कुल 3 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को आगामी 16 जून तक लिए कैंसिल कर दिया गया है. आइये जानते है. किस ट्रेन को कैंसिल किया गया है.
गाड़ी संख्या 05257
ट्रेन का नाम: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल
रद्द रहने की तारीखें: 6 जून से 16 जून तक
गाड़ी संख्या 05258
ट्रेन का नाम: नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल
रद्द रहने की तारीखें: 6 जून से 16 जून तक
गाड़ी संख्या 05259
ट्रेन का नाम: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल
रद्द रहने की तारीखें: 6 जून से 16 जून तक
गाड़ी संख्या 05260
ट्रेन का नाम: नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल
रद्द रहने की तारीखें: 6 जून से 16 जून तक
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर चनपटिया के बीच होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत कुल नौ जोड़ी ट्रेनों के रूट में फेरबदल किया गया है. जिसमें सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शामिल है. अगर आप गाड़ी संख्या 12557 एवं 12558 से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने की सोच रहे है तो एक बार टाइमिंग और रूट जरुर चेक करें.