बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार का सिवान जिला इस बार सभी जिलों में अव्वल रहा है. सिवान जिले के भगवानपुर की रहने वाली अंकिता ने इंटरमीडिएट में 5वीं रैंक हासिल की है. भगवानपुर के मोरा मैरी गांव स्थित श्री गणेश मथुरा उच्च विद्यालय और इंटर कॉलेज की छात्रा है।
उसने इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल की है और पुरे राज्य में सिवान का मान बढाया है. अंकिता के घर में भी ख़ुशी का माहौल बना हुआ है. वह अपने भविष्य को साकार करने के लिए मेहनत कर रही है, पटना में अपनी तैयारी जारी है।
अंकिता और उनका परिवार हमेशा से भगवानपुर के मोरा मैरी गांव से हैं। वह श्री गणेश मथुरा उच्च विद्यालय और इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। अंकिता बताती है की वे रोज 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। अंकिता की मेहनत रंग लाई है और अंकिता कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 98.80% (474 अंक) लाकर 5वीं रैंक हासिल की।
उनके माता-पिता कहते है तो अंकिता को पढाई-लिखाई में काफी मन लगा रहता है. अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। इस बार इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम में तीन टॉपर हुए हैं, जिसमें एक छात्र और दो छात्रा हैं। सीवान से पहली बार इंटर में तीन टॉपर होने का इतिहास बना। अंकिता कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 98.80% (474 अंक) लाकर 5वीं रैंक हासिल की।