Gold Silver Price Today: पिछले कुछ महीनो से सोना-चांदी की रेट में हो रही तेजी अब थमता हुआ दिख रहा है. पटना बिहार के सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. बीते दिन शुक्रवार को बाजार बंद होते-होते 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमतों में 1770 रुपए प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट आ गई है. वहीँ बात चाँदी की करें तो चांदी की कीमतों में 4930 रुपए प्रति किलोग्राम की बंपर गिरावट रिकॉर्ड की गई.
इस गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में कमी बताया जा रहा है. सर्राफा बाज़ार में मायूसी का माहौल रहा. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय परिपेक्ष में डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती बताया जा रहा है. चांदी की कीमतों में इस प्रकार की गिरावट से आभूषण निर्माताओं और निवेशकों को धक्का लगा है. वो उम्मीद कर रहे है की आगे आने वाली दिनों में मार्केट फिर से अपने पुराने स्पीड में लौट जायेगा.
6 जून 2024 की चांदी की कीमत
चांदी की कीमत की पिछले दो दिनों की तुलना करे तो 6 जून 2024 को चांदी की कीमत ₹93,920 प्रति किलोग्राम थी. 6 जून को पिछले 5 जून की तुलना में चांदी की कीमत में ₹3,260 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन 7 जून 2024 को चांदी की कीमत में भारी गिरावट आ गई. इस दिन चांदी की कीमत ₹88,990 प्रति किलोग्राम हो गई. यह मूल्य पिछले दिन के मुकाबले ₹4,930 की गिरावट थी.
| तारीख | चांदी की कीमत (₹ प्रति किलोग्राम) | परिवर्तन (₹) |
|---|---|---|
| 6 जून 2024 | ₹93,920 | +₹3,260 |
| 7 जून 2024 | ₹88,990 | -₹4,930 |
आइये अब सोने की कीमत की बात करते है.
6 जून को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹66,853 प्रति 10 ग्राम थी. इस दिन सोने की कीमत में पिछले 5 जून के मुकाबले ₹532 की बढ़ोतरी हुई थी. वहीँ 24 कैरेट की कीमत ₹72,930 प्रति 10 ग्राम थी. इस दिन सोने की कीमत में ₹580 की बढ़ोतरी हुई थी. 7 जून 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹71,160 प्रति 10 ग्राम थी. यह प्राइस पिछले दिन यानि 6 जून के मुकाबले ₹1,770 रुपया की गिरावट हुआ था.