हाल ही में सोने और चांदी की कीमतों में अचानक भारी गिरावट देखी गई है. सोने और चांदी की कीमतों में अचानक आई इस गिरावट ने सभी को चौंका दिया है. पटना सर्राफा बाज़ार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 1770 रुपये की कमी आई है. साथ ही 22 कैरेट सोने की कीमत में 1622 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई है. इसके कीमत में भी 4930 रुपये की कमी आई है.
सोने की कीमतों में गिरावट
बिहार के पटना सर्राफा बाज़ार के मिल रही खबर के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत में 1770 रुपये की गिरावट ने बाजार को हिला दिया है. वर्तमान में 24 कैरेट सोने की कीमत 71,250 रुपया प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीँ इससे एक दिन पहले 6 जून को इसकी कीमत 73,020 रुपया प्रति 10 ग्राम थी. ये हम 24 कैरेट शुद्ध सोने की बात कर रहे है. आइये अब 22 कैरेट की बात करते है. 22 कैरेट सोने की कीमत में 1622 रुपये की कमी आई है. अभी 22 कैरेट का भाव 65,313 रुपया प्रति भरी चल रहा है.
सोने चांदी में यह यह गिरावट निवेशकों के लिए एक चिंता का विषय है. आगे आने वाले समय में शादी विवाह का मौका आ रहा है. तो लोगो केलिए यह एक अच्छा अवसर होगा की अभी तो सोना और चांदी को सस्ते भाव कर खरीद सकते है. बाज़ार विशेषज्ञ का मानना है की जल्दी ही सोना 80 हजार को पार करेगा. तो सभी लोग जो सोना खरीदना चाहते है वो अभी निवेश कर सकते है.
चांदी की कीमत में गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी की चमक भी फीकी पर रही है और इसके भी कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मालूम हो की चांदी की कीमत में 4930 रुपये की कमी आई है. लास्ट ट्रेडिंग सेशन में चांदी का भाव 89,040 रुपया प्रति किलो था. लेकिन उससे एक दिन पहले चांदी की भाव 93,970 रुपया प्रति किलो था. चांदी की कीमत में इस तरह की गिरावट से बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है .