सोने और चांदी की कीमतों में अचानक बदलाव ने बाजार में सभी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. धीरे धीरे सोना का दाम बढ़ रहा है. अगर हम वर्तमान में सोना के भाव के बात करे तो आज 24 कैरेट सोने के दाम 78,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. यह भाव पिछले दिन के मुकाबले 400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 0.52% अधिक है. वहीँ हम 22 कैरेट सोने की बात करे तो 22 कैरेट सोने के दाम भी 71,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. सोना और चांदी के भाव अब लगातार ऊपर के तरफ जा रहे है. सर्राफा बाज़ार में ख़ुशी का माहौल बन गया है.
आपको बता दें की बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 30 दिसंबर की बात करे तो 24 कैरेट सोने का भाव 76,190 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 69,790 रुपये प्रति 10 ग्राम था. और अभी यही सोने के भाव 80 हजार रुपया प्रति 10 ग्राम होने वाले है. यह लगातार बढ़ती कीमतें दर्शाती हैं. साथ ही यह भी दर्शाती है की सोने की मांग तेजी से बढ़ रही है.
चांदी की बात करें तो आज इसका दाम 90,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी में भी तेज़ी देखने को मिल रही है. बीते 30 दिसंबर 2024 को चांदी का भाव 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम था. इसका मतलब है कि केवल कुछ दिनों में चांदी के दाम में 3,100 रुपये की वृद्धि हुई है. जो लोग निवेश करने सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और वृद्धि हो सकती है. कुछ बाज़ार विशेषज्ञ का कहना है की सोना जल्दी ही 85 हज़ार को पार कर जायगा.
दिल्ली
सोना (24 कैरेट):79,620
चांदी:93,500
मुंबई
सोना (24 कैरेट): 79,470
चांदी: 93,500
कोलकाता
सोना (24 कैरेट): 79,470
चांदी: 93,500 प्रति किलोग्राम
चेन्नई
सोना (24 कैरेट): 79,620
चांदी: 1,01,000 प्रति किलोग्राम
बंगलोर
सोना (24 कैरेट): 79,520
चांदी: 93,500 प्रति किलोग्राम