गर्मियों की छुट्टियों में रेल यात्रियों को टिकट की चिंता से मुक्त करने के लिए भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई तक कई विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. बिहार के लगभग कई सभी स्टेशन से समर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. वे सभी ट्रेन देश के विभिन्न जगहों पर जाएगी. इन ट्रेनों का उद्देश्य बढ़ती भीड़ को कम करना और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है. इस पहल के तहत यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सकेगा. पूरी सूची नीचे दी गई है. जिसमें सभी स्पेशल ट्रेनों के नाम और उनके संचालन की जानकारी शामिल है.
दानापुर से लोकमान्य तिलक ट्रेन
Train No. : 01410
गाड़ी का नाम : दानापुर से लोकमान्य तिलक
कब तक चलेगी: 30 जून तक
सप्ताह में किस दिन चलेगी: प्रत्येक मंगलवार.
लोकमान्य तिलक-दानापुर ट्रेन
Train No. : 01409
गाड़ी का नाम : लोकमान्य तिलक-दानापुर
कब तक चलेगी: 29 जून तक
सप्ताह में किस दिन चलेगी: प्रत्येक सोमवार
अगरतला-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल ट्रेन
Train No. : 01066
गाड़ी का नाम : अगरतला-सीएसएमटी मुंबई
कब तक चलेगी: 30 जून तक
सप्ताह में किस दिन चलेगी:
पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन
Train No. : 09406
गाड़ी का नाम : पटना-साबरमती स्पेशल
कब तक चलेगी: 27 जून तक
सप्ताह में किस दिन चलेगी: प्रत्येक गुरुवार
Train No. : 09405
गाड़ी का नाम : साबरमती-पटना स्पेशल
कब तक चलेगी: 25 जून तक
सप्ताह में किस दिन चलेगी: प्रत्येक मंगलवार
Train No. : 09046
गाड़ी का नाम : टना-उधना सुपरफास्ट
कब तक चलेगी: 29 जून तक
सप्ताह में किस दिन चलेगी: प्रत्येक शनिवार
Train No. : 09045
गाड़ी का नाम : उधना-पटना सुपरफास्ट
कब तक चलेगी: 28 जून तक
सप्ताह में किस दिन चलेगी: प्रत्येक शुक्रवार