नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पर रुक कर टोल टैक्स देना अब पुरानी बात हो जाएगी. जी हाँ टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों और टैक्स देने की झंझट से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. बता दें की खबर मिल रही है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पुरे टोल सिस्टम में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके तहत अब सभी टोल प्लाजा को बंद कर दिया जायेगा. अब आप बेधड़क हाईवे पर यात्रा कर पाएंगे. कोई रोकने टोकने वाला नहीं होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से खबर मिल रही है की सभी टोल प्लाजा बंद किए जाएंगे. अब टोल टैक्स का नया नियम लागू किया जाएगा. इस नियम के अनुसार किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स लिया जायेगा. ये सभी प्रोसेस आटोमेटिक होगा. चलिए इसे समझते है.
नए नियम के अनुसार अब टोल टैक्स फास्ट टैग के जरिए नहीं बल्कि जीपीएस (GPS) तकनीक से वसूला जाएगा. इसका मतलब यह है कि जितने किलोमीटर आपकी गाड़ी चलेगी उतना ही टोल टैक्स देना होगा. अक्सर ऐसा देखा गया है की लोग नेशनल हाईवे पर किसी काम से 5 से 7 किलोमीटर की यात्रा करने पर भी पूरा टोल देना होता है. इसके लिए लोगो को काफी नुकसान उठाना होता है. लेकिन NHAI द्वारा शुरू की जा रही इस नियम के तहत सभी गाड़ियों में अब एक Inbuild GPS लगे होंगे. इसी के माध्यम से वाहन जितने किलोमीटर चलेगी उतने उतने की टोल आटोमेटिक ले लिया जायेगा. अब सभी टोल प्लाजा हो हटा देने की बात चल रही है. यह कदम लोगों को टोल प्लाजा पर होने वाली परेशानी से भी बचाएगा.
गाड़ियों में लगेगी जीपीएस मशीन
वर्ष 2025 के अप्रैल-मई से सभी गाड़ियों में जीपीएस मशीन लगाई जाएगी. पहले से लगे हुए फास्ट टैग पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. आपको बता दें की सभी वाहन कंपनी को निर्देश दिए गए है की सभी गाड़ियों में GPS Inbuild किये जाये. नई गाड़ियाँ शोरूम से ही इनबिल्ट जीपीएस मशीन के साथ आएंगी. यह जीपीएस सिस्टम सीधा NHAI के सर्वर से जुड़ा रहेगा जिससे टोल की गणना अपने आप हो जाएगी.