भारतीय रेलवे में तो विकास दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. पहले तो भारतीय रेलवे ने ट्रेन के संचालन को बढ़ाने के लिए कई सारे जगह में नई रूट को बनाया है. जिससे ट्रेन की संचालन की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसी दौरान भारतीय रेलवे ने कुछ हाई स्पीड वाली भी ट्रेन चला रही जिससे लोगों को समय की बड़ी बचत होती है. भारतीय रेलवे में अभी सबसे ज्यादा गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत ट्रेन है जो भारत के कई सारे जगह से चल रही है. इसी बिच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दिनों पहले यानि 15 सितंबर के दिन झारखंड, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है और सभी वंदे भारत ट्रेनों की ऑनलाइन के माध्यम से हरी झंडी भी दिखाई है.
नरेंद्र मोदी ने बीते दिन पहले जिस छह वंदे भारत ट्रेनों की हरी झंडी दिखाई है वे ट्रेन टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हैं. नरेंद्र मोदी ने गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के हरी झंडी दिखाई थी जिसका उद्धाटन आज हुई है और इस ट्रेन का संचालन मुख्य रूप से कल यानि 18 सितंबर से शुरू होगा.
बिहार के गया जंक्शन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच की कुल दुरी 459 किलोमीटर है. जो इस गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के संचालन से मात्र 5 घंटे 50 मिनट की समय में इस दुरी को तय कर लिया जायेगा. जबकि इससे पहले गया-हावड़ा रूट पर सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन गया-हावड़ा राजधानी ट्रेन है. जो इस ट्रेन से 4 मिनट लेट यानि 5 घंटा 54 मिनट की समय में इस दुरी को तय करते है. अब गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन गुरुवार के दिन छोड़कर को सप्ताह के 6 दिन गया से हावड़ा और हावड़ा से गया के लिए चलेगी. वही गया से हावड़ा तक जाने में यह वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 5 स्टोपिज पर ही रुकेगी.
गया से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की रूट टाइमिंग
गया जंक्शन से यह ट्रेन शाम के 15:15 बजे खुलेगी
कोडरमा: 16:15 बजे
पारसनाथ: 17:15 बजे
धनबाद: 18:00 बजे
आसनसोल: 18:48 बजे
दुर्गापुर: 19:11 बजे
और अपनी आखरी स्टोपिज हावड़ा जंक्शन में रात के 21:05 बजे पहुंचेगीं.
हावड़ा से गया जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की रूट और टाइमिंग
हावड़ा जंक्शन से यह ट्रेन सुबह के 06:50 बजे खुलेगी
दुर्गापुर: 08:28 बजे
आसनसोल: 08:53 बजे
धनबाद: 09:43 बजे
पारसनाथ: 10:13 बजे
कोडरमा: 10:58 बजे
और अपनी आखरी स्टोपिज गया जंक्शन में दिन के साढ़े 12 बजे पहुंचेगीं.