कई बिहार के लोग पंजाब के काम करते है और उनको पर्व त्यौहार में घर लौटना होता है. लेकिन ट्रेनों में बढती भीड़ के कारण कई लोग सुगम यात्रा नहीं कर पाते है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों के लिए नए फैसले किए हैं। होली के दौरान भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया।
बिहार से पंजाब जाने वालों के लिए एक नई डायरेक्ट ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन सरहिंद तक जाती है और मुख्य स्टेशनों पर ठहराव की सुविधा भी है। यह ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, पटना होते हुए पंजाब जाती है. झारखण्ड के किउल-जसीडीह तथा किऊल-पटना रेल खंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
ट्रेन संख्या: 13005/13006 ट्रेन का नाम: हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा मेल समय सारांश:
- सुबह 4:03 बजे: सरहिंद स्टेशन पर आगमन (13005 गाड़ी)
- 4:05 बजे: अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान (13005 गाड़ी)
- रात के 9:52 बजे: सरहिंद स्टेशन पर आगमन (13006 गाड़ी)
- 9:54 बजे: अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान (13006 गाड़ी)
यात्रा का समय: बिहार से सरहिंद, पंजाब
- जमुई से: हावड़ा-अमृतसर मेल (13005) – सुबह 4:03 बजे प्रस्थान, रात के 9:52 बजे आगमन।
- सरहिंद से: हावड़ा-अमृतसर मेल (13006) – रात के 9:52 बजे प्रस्थान, सुबह 4:03 बजे आगमन।
ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, झाझा, पटना होते हुए पंजाब जाएगी। हाजीपुर मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस घोषणा की जानकारी दी। यह ट्रेन हावड़ा-पटना मुख्य लाइन से होकर पंजाब जाती है। ट्रेन के नए स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी दी गई है। रेलवे के इस निर्णय से रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।