बिहार में मानसून अब अपना रौद्र रूप धारण करने जा रहा है. मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, वैशाली, दरभंगा, भागलपुर और मधेपुरा के निवासियों को संभल कर रहने की सलाह दी गई है. आपको बता दें की देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के बीच, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बारिश की कमी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. पिछले 15 दिनों से बिहार में लगातार उमस भरी गर्मी हो रही है . यहाँ लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ की भारत के दूसरा राज्य जैसे गुजरात, मुंबई, केरल और कर्नाटक में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है लेकिन बिहार में स्थिति बिल्कुल विपरीत है. जुलाई में कई जिलों में 50% से भी कम बारिश दर्ज की गई है. अधिकांश जिलों में 35% कम बारिश हुई है. ज्यादातर पूर्वी जिलों में सुखा पड़ा हुआ है. किसानों और आम जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अब वो दिन दूर नहीं जब बिहार में सावन का मानसून अपना अलग ही रूप दिखाने तो तैयार हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना, वैशाली, दरभंगा, भागलपुर और मधेपुरा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. समस्तीपुर में सुबह से ही काले बादल का आना और जाना लगा हुआ है. बिहार का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 29°C के बीच रहेगा.
सबसे गंभीर तो आद्रता है . आद्रता 87% तक पहुंच जाएगी और कुछ इलाकों में तो आद्रता 90% तक चला जायेगा. यहाँ हवा की गति 8 किमी/घंटा रहेगी. बादल छाए रहेंगे और महसूस होने वाला तापमान 45°C तक हो सकता है.