बिहार के जमुई जिला में एक दूर दराज का प्रखंड है चकई. चकई को अपना कोई रेल रूट नहीं है. तो यहाँ के लोगो को रेल यात्रा के लिए दूर जाना होता है. वे सभी या तो झाझा जंक्शन जाते है या फिर जसीडिह जंक्शन जाते है. उन सभी को लगभग 60 से 80 किलोमीटर की यात्रा एक्स्ट्रा करना होता है अगर उन्हें ट्रेन पकडनी हो तो. हालाँकि कई वर्ष पहले ही इस रेल रूट पर लाइन बिछाने को कहा गया था लेकिन यह काम किसी कारण से लंबित था.

वर्षों से लंबित पड़ी नई रेल लाइन बिछाने को आखिरकार मंजूरी मिल गई है. जमुई जिले के चकई प्रखंड में यह रेल लाइन बिछाई जाएगी. इस परियोजना के तहत 20 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई जाएगी. जानकारी के अनुसार रेलवे इस काम पर 496 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है की इस नई रेल लाइन के बिछने से चकई प्रखंड के लोगों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए झाझा या जसीडीह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

जमुई में इस रेल खंड के चालू हो जाने से यह जिला सीधा प्रमुख किउल-जसीडिह रूट से जुड़ जाएगी. साथ ही चकई प्रखंड क्षेत्र को अब रेल रूट का एक्सेस मिल जायेगा. इसके द्वारा झाझा-बटिया रेल रूट का निर्माण किया जाएगा. उम्मीद यही की जा रही है की जल्दी ही काम भी शुरू कर दी जाएगी.