अवसर हर जगह होता है बस उसे एक बार देखने और उसपर काम करने की जरुरत होती है. महिला रामरति यादव गाय से गोबर का उपयोग करके गुलाल, पेंट, और पुट्टी तैयार कर रही हैं। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. गाय का गोबर ही सही लेकिन लेकिन इस काम से उन्हें और उनके समुदाय को आर्थिक फायदा हो रहा है। सिर्फ इतना ही है कई अन्य महिलाएं भी इस काम में शामिल भी हो रही हैं और अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।

केमिकल से बने गुलाल से बचने के लिए अब गुलाल के बनाने में गाय के गोबर का उपयोग हो रहा है. यह व्यवसाय गाय के गोबर को इस्तेमाल में लाती है जिससे वहां की महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिल रहा है। महिला रामरति यादव बताती हैं कि उनका काम गाय से गोबर तैयार करना है। अब तो आलम ऐसा है की गाय के गोबर का उपयोग करके उन्होंने पेंट बनाना शुरू किया।


उन्होंने घर में प्लास्टर में प्रयोग होने वाले पुट्टी भी बनाना शुरू किया है। धीरे-धीरे आसपास की कई महिला इससे जुड़ गई है और इस काम में अन्य महिलाएं भी शामिल हैं। यह कार्य उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुरू किया गया है. इसमें काम सिर्फ इतना होता है की महिलाएं गाय की देखभाल और उसके गोबर से उत्पाद तैयार करती हैं। महिला सरला देवी ने काम के लिए समूह बनाया।

समूह ने रोजगार के अवसर पाने के लिए काम किया। गुलाल तैयार करने के अलावा वे अन्य काम भी करती हैं। इस काम से उन्हें इतना प्रॉफिट तो हो ही रहा है जितना में वो अपना घर परिवार चला सके. साथी ही रोजमर्रा के सभी जरुरत की पूर्ति ही आसानी से हो रही है.

यह काम उनके लिए गरीबी से बाहर निकलने का जरिया बना है। महिलाओं ने साथ मिलकर समृद्धि की ओर कदम बढ़ाया है। इस काम से समुदाय का भी विकास हो रहा है उन्होंने खुद को आत्मनिर्भर बनाने का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...