गर्मी में स्मार्टफ़ोन का गर्म होना एक आम बात हो गई है. खास कर युवा का स्क्रीन टीम 12 घंटे से भी ऊपर जा रहा है. ऐसे में इस गर्मी में स्मार्ट फ़ोन से भी आग निकलने लगता है. आज कल सबसे स्मार्ट फ़ोन तो गर्म होते ही है महंगे स्मार्ट फ़ोन भी इस गर्मी में गर्म हो जाते है. Oppo, Vivo, Samsung और Realme को तो छोड़ ही दीजिये Apple iPhone भी गर्म हो जाता है. तो इसको ठंडा करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ टिप्स. जो निचे दिए गए है.

डाउनलोड और अपलोड : इस सोशल मीडिया की दौड़ में सभी लोग रील्स बना कर इन्स्ताग्राम और यूट्यूब पर डालते है. ऐसे में वो कही भी बाहर में शुरू हो जाते है. तो रील बना कर फ़ोन में रख लें और जब आप ठण्डे स्थान पर जाए तो अपलोड का काम करें. साथ ही जब कोई फाइल डाउनलोड करना हो तो उसे भी धुप में न करे. इस तरह के फोन को अधिक उपयोग करने से वह और अधिक गर्म हो सकता है।

फोन को रीस्टार्ट करते रहे: जैसे इन्सान को काम के बीच ब्रेक की जरुरत होती है वैसे ही मशीने भी आराम करने का शौक रखती है. लगातार इस्तेमाल करने के बाद अपने स्मार्टफ़ोन को समय समय पर रीस्टार्ट करते रहे. ऐस में आपके स्मार्ट फ़ोन को आराम मिल जायेगा फ़ोन ठंडा रहेगा. साथ ही बैकग्राउंड में चल रही कई एप जो काम की नहीं है वो अपने आप बंद हो जाएगी. इससे आपके स्मार्ट फ़ोन की लाइफ भी बढ़ेगी और बैटरी का भी अच्छा परफॉरमेंस होगा.

एयरप्लेन मोड का उपयोग करें: एयरप्लेन मोड फोन की इंटरनेट कनेक्शन, रेडियो सिग्नल, और अन्य बैकग्राउंड प्रक्रियाओं को बंद करके उसकी गर्मी को कम कर सकता है।

चार्जिंग के वक्त कवर हटा दें : जब भी आप स्मार्ट फ़ोन को चार्ज पर लगाये तो कोसिस करे की उसका कवर को निकल दें. और जब फ़ोन फुल चार्ज हो जाएग तो फिर से कवर को लगा दें. कवर हटाने से फ़ोन को वेंटीलेसन मिलता रहता है कम गर्म होता है.

धूप में उपयोग न करे : जब आप घर से बाहर निकले तो अधिकतम धूप में स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल कम से कम करे. जब फ़ोन आये तो रिसीव कर बात करके फ़ोन को पॉकेट में ही रखे. फोन को सीधे सूरज के प्रकोप में छोड़ने से इसके बैटरी और स्क्रीन पर असर पड़ सकता है।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...