Muzaffarpur's Khadi Mall
Muzaffarpur's Khadi Mall

बिहार के पटना में राज्य का पहला खादी मॉल स्थित है. जिसमे खादी से बने सभी तरह के वस्त्र मिलते है. लेकिन अब बिहार का दूसरा खादी मॉल मुजफ्फरपुर में बन रहा है. मुजफ्फरपुर में बन रहा यह खादी मॉल पटना वाले मॉल से बिल्कुल अलग होगा. यहाँ खादी की वास्तु के अलावा सत्तू, सरसों तेल, साबुन, शहद, तिलौड़ी सहित अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर वाले इस खादी मॉल के सभी प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाये जायेंगे. आसपास के इलाके के छोटे-मोटे ग्रामोद्योग को इससे बढ़ावा मिलेगा. बेरोजगार महिलाओ को इससे रोजगार के अवसर खुलेंगे. इस खादी मॉल के द्वारा लोकल फॉर वोकल का बढ़ावा भी दिया जायेगा.

इस खादी मॉल में सभी तरह के ट्रेडिशनल और ट्रेंडिंग कपड़ो का निर्माण होगा. नए-नए फैशन डिज़ाइनर को इसमें काम मिलेगा. बता दें की इससे जिले के करीब एक हजार कत्तिन और बुनकरों को रोजगार मिलेगा. इस खादी मॉल को अगले तीन महीने में पूरी तरह से तैयार कर लेने का प्लान है. यह खादी मॉल मुजफ्फरपुर जिले के पीएनटी चौक के समीप बनाया जा रहा है.

इस मॉल में कुल तीन फ्लोर होंगे. सभी तल पर अलग-अलग वास्तु के लिए जगह बनाया जायेगा. पहले फ्लोर पर खादी के बने डिजाईनर कपडे, रेडीमेड कपडे का जत्था, साड़ी सेक्शन, रेडीमेड गार्मेंट्स, क्लोथ रीम सेक्शन और कैश काउंटर होगा. वहीँ दुसरे तल पर मीटिंग रूम, गोदाम और थर्ड फ्लोर पर बड़ा हॉल बनाया जायेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...