Amas – Darbhanga Expressway: बिहारवासियों के लोगों के लिए आज का खबर बहुत महतवपूर्ण होने वाले है. क्योकिं आज के इस खबर में हम बिहार का Amas – Darbhanga Expressway का निर्माण के बारे में बताने जा रहे है. जो बिहार के औरंगाबाद, दरभंगा जिला समेत बिहार के कुल 8 जिलों से होकर गुजरेगी.
बिहार में इस Amas – Darbhanga Expressway का निर्माण के पूरा हो जाने से खासकर उतर बिहार से दक्षिण बिहार जाने वाले लोगों को अब पहले से कुल 4 घंटे की बचत होगी. वही इस एक्सप्रेस का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस के निर्माण के भूमि के लिए कुल 123.24 करोड़ रूपए की मंजूरी सरकार के द्वारा मिली है.
जिसमे अभी तक कुल 66 करोड़ 56 लाख रूपए की खर्च से बिहार के पटना जिले में 205.25 एकड़ भूमि अर्जित की गई है. वही यह Amas – Darbhanga Expressway बिहार के औरंगाबाद जिले के आमस से शुरू होगी और पटना, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, वैशाली और समस्तीपुर जिले होते हुए दरभंगा जिले में जाएगी. जबकि Amas – Darbhanga Expressway की कुल लंबाई 189Km है.